The efforts of the experts and doctors of the country are continuing to save people from the corona virus. In such a situation, where people are taking the help of vaccine to avoid this infection, the plasma therapy has also been reported by doctors to be effective in fighting the virus. But in the meantime a big news has come out about it. In fact, sources have informed that plasma therapy has not been shown to be effective in the meeting of Kovid National Task Force. Plasma will not be given to everyone in the coming time. In the coming time, some restrictions and conditions may be imposed on this therapy. With this, new guidelines can be issued in one to two days.
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए देश के एक्सपर्ट और डाॅक्टर की लगातार कोशिशें जारी हैं। ऐसे में जहा इस संक्रमण से बचने के लिए लोग वैक्सीन का सहारा ले रहे हैं तो वहीं वायरस से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी को भी डाॅक्टरों ने कारगर बताया गया है। लेकिन इसी बीच इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल, सूत्रों ने जानकारी दी है कि कोविड नेशनल टास्क फोर्स की बैठक में प्लाज्मा थेरेपी को कारगर नहीं बताया गया है।आने वाले वक्त में हर किसी को प्लाज्मा नहीं दिया जाएगा। आने वाले समय में इस थेरेपी पर कुछ पाबंदी और शर्तें लगाई जा सकती हैं। इसे लेकर एक से दो दिन में नई गाइडलाइंस जारी की जा सकती हैं। जानें कोरोना वायरस मरीज में प्लाज्मा थेरेपी पर बड़ा खुलासा ।
#CoronaVirusPlasmaTherapy